जिंदगी का पासपोर्ट है योग, पूरी दुनिया ने दी है स्वीकार्यता - प्रमोद वर्मा
जखनियां। विश्व योग दिवस पर कोरोना महामारी से बचाव की सोच भारी रही और लोगों ने घरों पर ही योग करके जिंदगी में निरोग रहने का संदेश दिया। इस दौरान प्रमोद वर्मा ने कहा कि योग जीवन की कुंजी है। भारत में योग का महत्व अनादि काल से रहा है। ऋषि-मुनियों ने योग के तपोबल पर दुनिया जीती है। योग आत्म बल बढ़ाता है, मानसिक तनाव दूर करता है। योग निश्चित रूप से जिंदगी का पासपोर्ट है। आज हमारी संस्कृति को पूरा विश्व अपना रही है, और सारे विश्व में सब लोग मिलकर योग का जन जागरण भी कर रहे हैं। वर्तमान समय में हम जिस वैश्विक महामारी बीमारी से जूझ रहे हैं, निश्चित रूप से योग उसमें हमारी जिंदगी मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाला है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की अपील की है। कहा कि योग से शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है, हर दिन प्राणायाम करके हम ऐसा कर सकते हैं।