गाजीपुर : जिला अधिवक्ता कल्याण समिति ने लगाया निःशुल्क विधिक सहायता कैम्प, लोगों को दी निःशुल्क विधिक सलाह





गाजीपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में किया गया। इस दौरान जिला अधिवक्ता कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनमानस को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी देकर उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराई गई। बताया कि इस कैंप का उद्देश्य लोगों को विधिक सहायता देकर उनके मामलों का समाधान त्वरित रूप से कराना था। इस दौरान कैम्प में सैकड़ों की संख्या में आम लोग पहुंचे। जिनमें महिलाएं, वृद्धजन, किसान, मजदूर आदि लोगों ने अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक, भूमि, उत्तराधिकार, दहेज, घरेलू हिंसा, बकाया-भुगतान आदि से संबंधित मामलों में सलाह ली। शिविर का बहुत से लोगों ने लाभ उठाया। इसके पश्चात जनजागरूकता संबंधी पोस्टर और पर्चे भी वितरित किए गए। इस मौके पर अधिवक्ता सुरेश सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, चंद्रमोहन सिंह, राकेश कुमार, धनंजय सिंह, राहुल मिश्रा, गोविंद जायसवाल, राहुल शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : कई बाजारों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध लैब दे रहे गलत रिपोर्ट, रिपोर्ट के आधार पर गलत इलाज से जा सकती है कई जानें
खानपुर : बूढ़ीपुर में मंडल रेल प्रबंधक के स्पेशल ट्रेन की टक्कर से दिव्यांग नाबालिग की मौत, प्लास्टिक बीनकर चलाता था परिवार >>