गाजीपुर : माटी कला के कारीगरों के जीवन उत्थान के लिए भाजपा नेता आए आगे, पट्टा आवंटन को डीएम को सौंपा पत्रक


गाजीपुर। कुम्हारी कार्य के माध्यम से जीविकोपार्जन कर रहे माटी कला के कारीगरों के लिए भाजपा नेता आगे आए हैं। उन कारीगरों को मिट्टी उपलब्ध कराने के लिए पोखरा, पोखरी, तालाब का पट्टा आवंटन कराने के बाबत भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री व उत्तर प्रदेश प्रजापति (कुम्हार संघ) के जिलाध्यक्ष राजन प्रजापति के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मिला और उन्हें मांगपत्र सौंपा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा माटी कला के कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ प्रभुनाथ प्रजापति, शशिकांत प्रजापति, अभिमन्यु प्रजापति, मुकेश प्रजापति, रमाकांत प्रजापति, हरिवंश प्रजापति, श्याम प्रकाश प्रजापति, रामअवध प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, आशीष प्रजापति आदि रहे।