मरदह : बिजली चोरी की चेकिंग कर रहे संविदाकर्मी को दबंग पिता-पुत्र ने पीटकर किया घायल, संविदाकर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी


मरदह। विद्युत वितरण खंड प्रथम के पृथ्वीपुर उपकेंद्र के संविदा पर तैनात विद्युतकर्मी कृतिप्रकाश राम पर दबंगों ने महमूदपुर गांव में हमला कर दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। संविदाकर्मी ने बताया कि जेई के निर्देश पर वो महमूदपुर गांव में विद्युत चोरी की जांच कर रहे थे। उसी समय उसी गांव निवासी दबंग किस्म के रजनीश यादव अपने पिता रामजी यादव के साथ पहुंचा और उन दोनों ने लाइनमैन को जातिसूक गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित मरदह थाने पहुंचा और तहरीर दी। आरोप लगाया कि तहरीर देने के बावजूद अब तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस घटना के बाद कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने एसपी से मिलकर दबंगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे।