कासिमाबाद : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हाईस्पीड ट्रक के दोनों टायर बर्स्ट, अनियंत्रित ट्रक में सवार युवा खलासी की दर्दनाक मौत


कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक के दोनों टायरों के बर्स्ट हो जाने के चलते वो वो अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराया और फिर वहां खड़े एक ट्रक से जा टकराया। घटना के बाद ट्रक के खलासी की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोरखपुर निवासी 20 वर्षीय सचिन उक्त ट्रक में खलासी का काम करता था और परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था। इस बीच शनिवार को उक्त ट्रक बिहार से बालू लादकर गोरखपुर जा रहा था। लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उसकी रफ्तार अधिक होने के दौरान उसके दोनों टायर बर्स्ट हो गए। जिससे वो अनियंत्रित होकर पहले पोल व बाद में खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे सचिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक अरूण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल भेजा।