जखनियां : जमीनी विवादों के निस्तारण के लिए गठित टीमें कर रहीं अपना उम्दा काम, कई विवादों को करा चुकी हैं हल





जखनियां। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गठित की गई राजस्व टीमें क्षेत्र में जाकर जमीनों से संबंधित विवादों का निस्तारण करने में जुटी हुई हैं। बता दें कि जमीनी विवादों के निस्तारण के लिए ये राजस्व विभाग की विशेष पहल है। एसडीएम ने बताया कि धारा 133 सीआरपीसी के आधा दर्जन मामलों में स्थलीय निरीक्षण कर मामलों को निस्तारित करा दिया गया है। बताया कि आगामी 2 माह तक ये अभियान लगातार चलेगा। जिसके तहत गठित की गई राजस्व विभाग की कई टीमें मौके पर जाकर धारा 24 के मामलों में स्थिति का मुआयना कर विवादों को हल कराएंगी। बताया कि इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक की टीमों का गठन किया गया है। बताया कि ये हर रोज गांवों में जाकर पूर्व सूचना के आधार पर सीमांकन व पैमाइश कर रही हैं। बताया कि इसके प्रतिदिन के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी स्तर से की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पाकिस्तान से अघोषित युद्ध के बाद गाजीपुर में सैनिकों के सम्मान में अधिकारी व कर्मचारी निकालेंगे तिरंगा यात्रा
गाजीपुर : किसी और ने नहीं बल्कि सगे भाई व भतीजे ने की थी दोनों आंखों के अंधे साधु की बेरहमी से हत्या, भाई के हिस्से की जमीन बना हत्या का कारण >>