शहीद जवानों को दिया जलाकर दी गई श्रद्धांजलि, स्काउटों ने जीवन न्यौछावर करने का दोहराया संकल्प
जखनियां। क्षेत्र के नेवादा स्थित माध्यमिक विद्यालय पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारत-चीनी सीमा पर शहीद हुए देश के 20 जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। दुर्ग विजय राय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चीन की ये हरकत ने साबित कर दिया है कि वो कायर है और वो अंधेरे में पीठ पर हमला करता है। इस दौरान वहां पर शहीदों के नाम दीप जलाकर वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश सेवा का व्रत लिया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइडों ने कहा कि हम अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप सिर्फ एक आह्वान पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार हैं। देश की सेवा हमारे लिए प्राथमिक है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल यादव, सीआईएसएफ के पूर्व जवान लालजी राम मौर्य, पूर्व प्रधानाध्यापक शम्भू गुप्ता, श्रीराम कुशवाहा, गोविन्द चौहान, शिक्षक चन्द्रजीत कुशवाहा, अरविन्द विश्वकर्मा, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट मनीष विश्वकर्मा, शैलेन्द्र कुमार, अमित विश्वकर्मा आदि रहे। संचालन स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा ने किया।