करंडा : कई बाजारों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध लैब दे रहे गलत रिपोर्ट, रिपोर्ट के आधार पर गलत इलाज से जा सकती है कई जानें





करंडा। करंडा क्षेत्र में कई अवैध पैथोलॉजी लैबों का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ये लैब सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहा, बल्कि सीधे उनकी जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इन लैबों में मरीजों को बिना किसी कानूनी अनुमति, बिना प्रशिक्षित स्टाफ और बिना मान्यता के जांच रिपोर्ट दे दी जा रही है, जो इलाज के लिए पूरी तरह से गलत साबित हो सकती हैं। क्षेत्र के मेदनीपुर, कुचौरा, बड़सरा, धरम्मरपुर आदि बाजारों में अवैध पैथोलॉजी लैबों का नेटवर्क न सिर्फ बढ़ता जा रहा है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह खतरनाक कारोबार बेतहाशा फल-फूल रहा है। मेदनीपुर बाजार में एक पैथोलॉजी लैब द्वारा मरीजों को दी जा रही रिपोर्ट में न सिर्फ गड़बड़ी हो सकती है, बल्कि उन रिपोर्ट को सही मानकर चिकित्सक द्वारा मरीज का गलत इलाज शुरू कर दिया जाता है, जिससे मरीज की हालत और बिगड़ जाती है। कुचौरा में एक और अवैध लैब खुली हुई है, जो चंद मिनटों में लोगों को धड़ल्ले से रिपोर्ट तैयार कर दे देती है। स्थानीय लोगों को धोखा देकर गलत टेस्ट परिणाम देती है। इस लैब का भी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और यहां काम करने वाले कर्मचारी पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं हैं। बावजूद इसके ये लैब दिन-प्रतिदिन अपनी गतिविधियों को बढ़ा रही है और प्रशासन द्वारा कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। बड़सरा और धरम्मरपुर बाजार में भी यही स्थिति है, जहां अवैध पैथोलॉजी लैबों का संचालन बिना किसी डर के किया जा रहा है। इन लैबों में ना तो किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ की निगरानी है, ना ही मानक के अनुसार रजिस्ट्रेशन है। बावजूद इसके, लोग इन लैबों के रिपोर्ट लेकर डॉक्टरों के पास जाते हैं। उन रिपोर्ट को सच मानकर चिकित्सक मरीजों का ऐसा उपचार भी करते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत भी नहीं होती है, इससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग ने इतनी चुप्पी क्यों साध रखी है। लोगों ने ऐसे लैब की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले के सभी पेट्रोल पंपों व घरेलू गैस एजेंसियों को इमरजेंसी में स्टॉक रखने का दिया गया निर्देश, न करने पर होगी कार्रवाई
गाजीपुर : जिला अधिवक्ता कल्याण समिति ने लगाया निःशुल्क विधिक सहायता कैम्प, लोगों को दी निःशुल्क विधिक सलाह >>