जमानियां : अज्ञात कारणों से किराने की दुकान में लगी आग में 15 लाख का सामान जलकर राख, भोर में डीजे संचालक ने आग देख लोगों को जगाया





जमानियां। थानाक्षेत्र के एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से 15 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। गांव निवासी बालमुकुंद यादव कस्बा स्थित अपने कटरे में किराने की दुकान करते थे। रोज की तरह वो बीती रात अपने बेटे मनदीप के साथ दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इस बीच किसी समय संभवतः शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे अंदर रखा पूरा सामान धू-धूकर जलने लगा। भोर करीब 3 बजे किसी बारात से लौटकर उधर से गुजर रहे एक डीजे संचालक ने आग देखा तो शोर मचाकर आसपास के लोगों को बताया। लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने आग देखी तो वो अचेत हो गए। इसके बाद लोगों ने दमकल को सूचना देकर आग पर काबू पाना शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक अंदर रखा करीब 15 लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया था। सुबह में हलका लेखपाल ने नुकसान का जायजा लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : बूढ़ीपुर में मंडल रेल प्रबंधक के स्पेशल ट्रेन की टक्कर से दिव्यांग नाबालिग की मौत, प्लास्टिक बीनकर चलाता था परिवार
कासिमाबाद : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हाईस्पीड ट्रक के दोनों टायर बर्स्ट, अनियंत्रित ट्रक में सवार युवा खलासी की दर्दनाक मौत >>