सैदपुर : एसडीएम ने वार्ड 1, 2, 3 व 4 में अलसुबह जांची सफाई व्यवस्था, मेनहोल का टूटा ढक्कन देखकर दिया निर्देश





सैदपुर। उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह ने शुक्रवार को तड़के ही नगर के कई वार्डों में जाकर स्वच्छता अभियान का हाल जाना। सुबह-सुबह 6 बजे ही एसडीएम नगर के वार्ड 1, वार्ड 2, वार्ड 3, वार्ड 4 आदि क्षेत्रों में पहुंचे और वहां की जा रही स्वच्छता की स्थिति देखी। शासन की तरफ से मिले निर्देश के बाद एसडीएम ने नगर के 4 वार्डों में नगर पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा रोजाना की जा रही सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक किया। लगभग सभी वार्डों में सफाईकर्मी पहुंचकर सफाई कार्य में जुटे हुए थे। जहां पर एसडीएम को गंदगी मिली, उन्होंने तत्काल जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं एक मुहल्ले में सड़क में लगे सीवर के मेनहोल का ढक्कन क्षतिग्रस्त होकर खतरनाक बन गया था, जिसके मरम्मत के बाबत उन्होंने निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : बिजली चोरी की चेकिंग कर रहे संविदाकर्मी को दबंग पिता-पुत्र ने पीटकर किया घायल, संविदाकर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी