श्रावण मास में नहीं होगी कांवर यात्रा, शांति समिति की बैठक में कोतवाल ने दिए पूजन अर्चन के जरूरी निर्देश





जखनियां। स्थानीय भुड़कुड़ा थाना परिसर में आगामी श्रावण मास के मद्देनजर रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाल सुशील कुमार यादव ने कहा कि हिंदू धर्म का पवित्र माह श्रावण आने में कुछ ही दिन शेष हैं। इस माह में सभी शिव मंदिरों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन आज महामारी को देखते हुए इस वर्ष के लिए इस परिपाटी को बदलने की जरूरत है। मंदिर के पुजारियों, कांवर यात्रा संघ आदि के पदाधिकारियों व व्यापार मंडल से अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर इस वर्ष कांवर यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही मंदिरों में भीड़ न होने देने का निर्देश हैं। ऐसे में इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी पुलिस के साथ ही आमजन पर भी है। कहा कि वो इस आशय का पालन कराकर कोरोना से बचाव में सहयोग करें। अपील किया कि अबकी बार की पूजा अगर घर से ही की जाए तो ज्यादा बेहतर है। लोगों से कहा कि बिना मास्क के बाहर न निकलें। क्योंकि जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अंतू सिंह, व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, झुन्ना सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामसेवक प्रजापति, प्रभुनाथ यादव, अंगद सिंह यादव, अशोक जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवाओं की तरह योग कराते हैं 65 साल के वृद्ध पूर्व विद्युतकर्मी, नवभारत ट्रस्ट ने योग शिविर में रखा 10 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य
जिंदगी का पासपोर्ट है योग, पूरी दुनिया ने दी है स्वीकार्यता - प्रमोद वर्मा >>