गाजीपुर : एसएईएल एग्रो कमोडिटीज लिमिटेड में रहकर पीजी कॉलेज के छात्र लेंगे ग्रामीण खेती का अनुभव, शुरू हुआ प्रशिक्षण


गाजीपुर। जिले के पीजी कॉलेज के बीएससी (कृषि) के 7वें सेमेस्टर के छात्रों का शुक्रवार को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत फतेउल्लाहपुर स्थित एसएईएल एग्रो कमोडिटीज लिमिटेड में तीन सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसका मूल उद्देश्य छात्रों को कृषि आधारित उद्योगों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रबंधक प्रिंस गक्खर ने छात्रों को संयंत्र में मौजूद सुविधाओं की जानकारी दी। एचआर मैनेजर हिमांक यादव ने बताया कि संयंत्र में 80 टन प्रति घंटा क्षमता वाली राइस मिल उच्च गुणवत्ता वाले बासमती चावल का उत्पादन करती है। प्राचार्य प्रो डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि ये प्रशिक्षण हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। एसएईएल एग्रो कमोडिटीज जैसे अग्रणी उद्योग में व्यावहारिक अनुभव से छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों और उद्योग की कार्यप्रणाली का गहन ज्ञान मिलेगा। यह उनके करियर को नई दिशा देगा और टिकाऊ कृषि के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर प्रो. डॉ. जी. सिंह, प्रो. डॉ. अरुण यादव, इंडस्ट्री के महिपाल सिंह, दिनेश कुमार, डीके शर्मा, विपुल उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, संजीव कम्बोज, केएम गुप्ता, ओमकार सिंह, विनोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।