भीमापार : आकाशीय बिजली गिरने से 3 दिनों से जले पड़े हैं 3 ट्रांसफॉर्मर, सैकड़ों घरों की बत्ती गुल, पेयजल की भी हो रही किल्लत


भीमापार। स्थानीय बाजार में लगा 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीते बुधवार की रात में आकाशीय बिजली गिरने से जल गया है। जिससे पूरे बाजार सहित सैकड़ों घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके अलावा उसी दिन बिजली गिरने से कैथवलियां में 25 केवीए का व जैनपुर में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भी जल गया है। कैथवलियां और जैनपुर गाँव में ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। भीमापार बाजार स्थित 400 केवीए के ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए सहायक अभियंता प्रदीप सिंह व अवर अभियंता इन्दर राम सहित पूरा स्टाफ काम पर लगा रहा लेकिन ट्रांसफॉर्मर 36 घंटे बाद भी अब तक दुरुस्त नहीं हो पाया है। इस बाबत सहायक अभियंता ने बताया कि इसकी जानकारी स्टोर सहित संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने पर इसे तत्काल बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। बताया कि सम्भावना है कि शनिवार तक 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।