गाजीपुर : अगर अपने पेंशनर की मृत्यु के बाद भी आप ले रहे हैं उनका पेंशन तो अब विभाग आप पर करेगा ऐसी कार्यवाही, जानें -


गाजीपुर। जिले में कई पेंशनरों की मौत हो जाने के बावजूद उनके परिजनों द्वारा कोषागार में सूचना न देकर पेंशन का भुगतान लिया जा रहा है। इस बाबत वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश उपाध्याय ने कहा कि ऐसे कई मामले कोषागार के संज्ञान में आ रहे हैं, जिनमें पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने के बावजूद उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना संबधित कोषागार को नहीं दी जा रही है और उनका पेंशन भुगतान लिया जा रहा है। कहा कि ऐसा न करें, क्योंकि जब बाद में कोषागार को इस बात की जानकारी होती है तो अधिक भुगतान के वसूली की कार्यवाही परिजनों से ही की जाती है। उन्होंने सभी पेंशनरों के परिजनों से कहा कि पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल संबधित कोषागार को दें। कहा कि ऐसा करना उनके परिजनों का नैतिक एवं विधिक कर्तव्य है। कहा कि ऐसे मामलों में अनियमित भुगतान की धनराशि अनाधिकृत है, जिसकी वसूली बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।