गाजीपुर : पदाधिकारियों व शक्तिकेंद्रों के गठन को लेकर हुई बैठक, पर्यवेक्षक ने दिया निर्देश





गाजीपुर। भाजपा संगठन पर्व 2024 के तहत हो रहे आयोजनों के क्रम में मंडलों के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों व शक्ति केन्द्रों के गठन की महत्वपूर्ण बैठक छावनी लाइन स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि संगठन में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की प्रासंगिकता का महत्व सदैव बना रहे, नये दायित्वधारियों के पास समय, समझ और अनुशासन का पूरा समावेश हो, इसका ध्यान अवश्य हो। सोनभद्र से आए पर्यवेक्षक ओमकार केसरी ने मंडल गठन प्रक्रिया के विषय विशेष पर कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान के साथ काम करने वाला संगठन है। कहा कि पदाधिकारी गठन में भौगोलिक, सामाजिक, राजनैतिक संतुलन व समावेश हमारी संगठन निष्ठा का प्रमुख उद्देश्य है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मंडल अध्यक्षों से क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान रखते हुए संगठन और सरकार के उद्देश्यों पर काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, रविन्द्र राय, विष्णु प्रताप सिंह, संतोष चौहान, शशिकान्त शर्मा, गर्वजीत सिंह, राजन प्रजापति आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, साथी की हालत गंभीर
नंदगंज : बाइक ने सब्जी लदे टेंपो को पीछे से मारी टक्कर, बाइक सवार समेत टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल, रेफर >>