विश्व योग दिवस : कोरोना के बीच सरकार की बड़ी शुरूआत, घर पर ही योगा करके जीत सकते हैं 51 हजार रूपए तक का इनाम, ये है तरीका -
गाजीपुर। प्रति वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लोगों को निरोग रखने में योग की भूमिका के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इसे घर पर परिवार वालों के साथ ही मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में सूबे के मुख्य सचिव ने गाज़ीपुर सहित प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर सूचित किया है। जिसमें कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए योग दिवस मनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गए हैं तथा साथ ही प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ आनन्द विद्यार्थी ने बताया कि 21 जून को योग दिवस को लेकर शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन न कर सभी लोग अपने घरों पर सुबह 7 बजे से योगाभ्यास करेंगे, जिसके लिए शासन द्वारा सोशल मीडिया पर योग के वीडियो अपलोड किए गए हैं। इसके साथ ही योग दिवस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभागी को योग करते हुए तीन से पाँच मिनट का अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर अपलोड करना होगा। इन वीडियो को “आयुष कवच“ एप या ayushup.in पर भी रजिस्ट्रेशन कराकर अपलोड कर सकते हैं। इस दौरान पोस्ट करते वक्त हैशटैग yogawithcmyogi या MyLifeL भी उपयोग करना होगा तथा उत्तर प्रदेश राज्य आयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। डॉ विद्यार्थी ने बताया कि इसके दूसरे चरण में ‘आयुष कवच ऐप’ प्रयोग कर रहे प्रतिभागियों द्वारा इस ऐप पर लॉग-इन कर अपना पंजीकरण कराएं। जो प्रतिभागी इस ऐप का प्रयोग नहीं कर रहे हैं वह लोग उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी लखनऊ की वेबसाइट www.ayushup.in पर लॉग-इन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है। प्रतियोगिता में शामिल जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा जो प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रथम आएंगे उन्हें 2100 रुपये, द्वितीय स्थान 1100 रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 501 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। डॉ विद्यार्थी ने कहा कि सभी से पुनः अनुरोध है कि इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए घर पर ही मनाया जाए।