जखनियां : बाबा साहेब की 134वीं जयंती के पूर्व पार्कों में की गई सफाई, प्रतिमाओं को किया गया साफ



जखनियां। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में आयोजन की पूर्व संध्या पर जखनियां गोविन्द स्थित अंबेडकर पार्क में तैयारियां की गईं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर प्रतिमा की साफ सफाई की। व्यापार प्रकोष्ठ के नेता प्रमोद वर्मा ने कहा कि बाबा साहब भारत के गौरव रहे। उन्होंने संविधान की रचना करते हुए देश को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया। उन्होंने भारत में समता मूलक समाज की स्थापना की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ गरीब शोषित वंचित समाज के लिए सरकार की सारी योजनाओं को समर्पित कर दिया है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योगी-मोदी सरकार ने योजनाओं को पहुंचाया है। कहा कि बाबा साहब का सपना था कि भारत विश्व गुरु बने, इसके लिए भाजपा कृत संकल्पित है। उनकी जयंती पर जखनियां कस्बा सहित सोफीपुर, मंदरा, पदुमपुर आदि गांवों सहित अन्य गांव में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई किया। जहां पर धर्मवीर राजभर, उमाशंकर यादव, महामंत्री पीयूष सिंह, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, नंदलाल प्रजापति, गप्पू सिंह, दीपक कुमार, रमाकांत राम, संजय राम, कन्हैया राम, सुनील राम, सीजोर राम, अजय विक्रम सिंह, बंटी गुप्ता, पाचू कुशवाहा सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।