जखनियां : रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव, महिला यात्रियों को हो रही भारी परेशानी





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय न होने से महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्लेटफार्म की क्षमता के साथ प्लेटफार्म की दूरी बढ़ा दी गई। अब अप-डाउन के लिये अलग-अलग रेलवे ट्रैक बढ़ाया गया लेकिन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अब तक टोटा है। सबसे विकट समस्या महिलाओं को दिन में तब होती है, जब प्लेटफार्म 1 पर दो दशक पूर्व बने जीर्णशीर्ण हो चुके पुराने शौचालय में गंदगी के चलते कोई वहां जा नहीं पाता। यहां तक कि वहां से गुजरने वाले यात्री मुंह मोड़कर आते जाते हैं। गंदे शौचालय का उपयोग करने के लिए उधर कोई देखता भी नहीं है। महिलाओं को होने वाली समस्याओं से परेशान यात्रियों को बाजार के शौचालय जाने पर कई बार उनकी ट्रेन भी छूट जाती है। जिससे उन्हें घंटों तक दूसरी ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। क्षेत्रीय यात्रियों ने स्टेशन के प्लेटफार्म के आसपास एक सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की थी लेकिन आज भी ये बन नहीं सका। इस बाबत स्टेशन मास्टर विनोद सिंह ने बताया कि इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : शादी के 4 माह बाद ही फंदे पर लटकी मिली थी विवाहिता, भाई ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा
गाजीपुर : हाथों में कपड़ा लेकर खुद अंबेडकर प्रतिमा की सफाई करने पहुंच गईं जिलाधिकारी, दिया निर्देश >>