गाजीपुर : कभी भी हादसे का कारण बन सकता है पोल, बांस के सहारे बची है जिंदगियां



गाजीपुर। बीते चार दिन पूर्व तेज़ आंधी और बारिश के चलते नंदगंज बाजार के पारस गली से बरहपुर जाने वाली सड़क किनारे लगा बिजली का सीमेंटेड पोल टूटकर लटककर खतरनाक बन गया है। ऐसे में उसे संभालने के लिए बांस लगाया गया है तो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। उक्त रास्ते से दो पहिया, चार पहिया, साइकिल और पैदल राहगीर भी आते-जाते हैं। लोगों ने मांग किया है कि उक्त पोल को जल्द बदलवाया जाए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज