नंदगंज : कुसुम्हीं कलां में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा



नंदगंज। थानाक्षेत्र के कुसुम्हीं कलां में रविवार की सुबह विवाहिता ने अपने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी कैलाश राम की शादी 26 जून 2020 को सदर के हाथीखाना हुसैनपुर निवासी शिवगोविंद राम की 26 वर्षीय बेटी नेहा देवी से हुई थी। जिसमें पर्याप्त दहेज भी दिया गया था। इस बीच बीती रात पति खाना खाकर सो रहा था और मां शीला देवी अपने 4 साल के पोते आर्यन के साथ घर के दरवाजे पर सो रही थी। इस बीच रविवार की भोर करीब 3 बजे उसने कमरे में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह होने पर जब दोनों कमरे में गए तो वहां नेहा फंदे से लटकी पड़ी थी। ये देखकर चीख पुकार मच गई। परिजनों की चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे तो घटना देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत मृतका के पिता ने थाने में पति कैलाश सहित सास शीला देवी के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद ससुरालियों द्वारा दहेज में बाइक की मांग कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।