जमानियां : घर में बैठी सास-बहू को जमीनी विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, किया घायल



जमानियां। थानाक्षेत्र के परमेश्वरपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें सास व बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बीते शुक्रवार को गांव निवासिनी उगनी देवी अपनी बहू रंजना देवी के साथ घर में बैठी थी। तभी उनके पड़ोसियों ने जमीन के विवाद में गालियां देते हुए घर में घुसकर दोनों को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर शोरगुल सुनकर मौके पर पड़ोसी पहुंच गए और किसी तरह से उनको बचाया। बाद में उगनी का छोटा बेटा रामध्यान मौके पर आया तो दबंगों ने उसे भी पीट दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज