गाजीपुर : हाथों में कपड़ा लेकर खुद अंबेडकर प्रतिमा की सफाई करने पहुंच गईं जिलाधिकारी, दिया निर्देश



गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले भर में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान जयंती के एक दिन पूर्व रविवार को अभियान चलाकर जिले के सभी अंबेडकर पार्क व अंबेडकर प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, एसडीएम मनोज पाठक, तहसीलदार राजीव यादव, नपा के ईओ अमिता वरूण ने लंका स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर प्रतिमा व पार्क की अच्छे से सफाई की गई। खुद जिलाधिकारी ने कपड़ा लेकर प्रतिमा को चमकाया और सफाई की। डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के सभी तहसीलों, ब्लॉकों, गांवों, नगर पालिकाओ व नगर पंचायतों में स्थित अंबेडकर पार्कों व प्रतिमाओं की साफ सफाई कराते हुए शासन द्वारा निर्देशित कार्येक्रमों को कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रार्थना सभा, गोष्ठी, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिया।