भाजपा नेता ने उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की नाली निर्माण की मांग, पंचायती राज विभाग में धन की कमी होने की कही बात
नंदगंज। भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक विनीत कुमार शर्मा ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को पत्र लिखकर राजमार्ग 29 के किनारे दो किमी तक नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है। श्री शर्मा ने पत्र लिखकर कहा कि राजमार्ग 29 पर नंदगंज बाजार में लोगों के रोजगार व आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बड़ी सब्जी मंडी व बाजार है। लेकिन ये क्षेत्र बीते कई सालों से जलनिकासी की समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते लोगों का आवागमन दुष्कर होने के साथ ही स्थानीय निवासियों का जनजीवन भी काफी प्रभावित है। निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों से निकला हुआ पानी सड़कों पर फैलता है। जिसके चलते महामारी की भी आशंका बलवती है। बारिश के समय तो स्थिति और नारकीय हो जाती है। बताया कि पंचायती राज विभाग धन की कमी के चलते नाली निर्माण में असमर्थ है, जिसके चलते यहां पर सड़क के दोनों तरफ ढक्कनदार आरसीसी नाली व चोचकपुर रोड पर भी दोनों तरफ आरसीसी नाली का निर्माण कराने की मांग की है। कहा कि इस नाली को बरहपुर स्थित गांगी नदी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के मध्यम से गिराया जाए। ताकि लोगों की ये बड़ी समस्या का खात्मा हो सके।