नंदगंज : धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, देररात तक हुआ आयोजन





नंदगंज। स्थानीय मुख्य बाजार के न्यू पीएचसी परिसर स्थित दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन मंदिर पर बेहद धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर को फूल और झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था। आयोजक व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता और अध्यक्ष मनीष गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ सुबह से व्यवस्था में लगे रहे। पूरे दिन श्रद्धालु मंदिर में जुटे रहे और देररात तक भीड़ जुटी रही। मंदिर में हर वर्ष की तरह नंदगंज स्थित कन्हैया ज्वेलर्स के सौजन्य से प्रसाद वितरण कराया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अंकुर साहू, जमानियां नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, नवीन जायसवाल, विशाल पुजारी, राजकुमार वर्मा, प्रतीक सिंह, राजन पांडेय, अमन कुमार, आयुष तुलस्यान, शशिकांत जायसवाल, विकास सिंह, अजय वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : गांव चलो अभियान के तहत पूर्व विधायक ने घर-घर जाकर बांटा हैंडबिल, गिनाई उपलब्धियां
गाजीपुर : कभी भी हादसे का कारण बन सकता है पोल, बांस के सहारे बची है जिंदगियां >>