जमानियां : शादी के 4 माह बाद ही फंदे पर लटकी मिली थी विवाहिता, भाई ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा





जमानियां। थानाक्षेत्र के कोटिया निवासिनी विवाहिता की मौत के मामले में उसके भाई ने थाने में तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुहवल के बड़ौरा निवासी पवन कुशवाहा ने जमानियां थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन अंशु कुशवाहा की शादी 4 माह माह पूर्व 4 दिसंबर को कोटिया निवासी गौतम कुशवाहा के साथ धूमधाम से हुई थी। बताया कि शादी के समय दो लाख नकदी समेत सामान आदि दहेज में दिए गए थे। इसके बावजूद वो शादी के बाद से ही एक लाख नकदी और एक बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। न दे पाने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि बीते 5 अप्रैल की सुबह साढ़े 9 बजे अंशु के ससुरालियों ने फोन कर तत्काल बुलाया। वहां मृतका का भाई अपने चाचा महावीर व भाई अमरेश के साथ पहुंचा तो देखा कि अंशु बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके भाई ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई। कोतवाल पीके सिंह ने बताया कि 4 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : देशी शराब लेकर बेचने के लिए बिहार जा रहा तस्कर गिरफ्तार
जखनियां : रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव, महिला यात्रियों को हो रही भारी परेशानी >>