गाजीपुर में नहीं रूक रहा कोरोना का कहर, सिर्फ 4 दिनों के अंदर मिले 77 मरीज, 275 पर पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या, कासिमाबाद में हुआ कोरोना का बड़ा ब्लास्ट
गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर बीते 4 दिनों से रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते 3 दिनों लगातार 59 मरीज मिलने के बाद चौथे दिन शनिवार को भी 18 लोग संक्रमित मिले। जिले में जिस तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में अब हर व्यक्ति में डर फैलता जा रहा है। वहीं शनिवार को कासिमाबाद में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ। जहां पर 18 में 8 मरीज मिले। शनिवार को मिलने वाले संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या वाले कासिमाबाद के इमामुद्दीनपुर में 2, उचोहरी में 1, भोदीपुर में 1, फतेहपुर में 2, बढ़ईपुर में 1 व शाहबाजपुर में 1 पॉजीटिव मिला। इसके अलावा करंडा के मंझरियां में 1, देवकली नंदगंज में खौबा में 1, रसूलपुर करंडा में 1, सिकंदरपुर में 1, बाराचंवर के सिवरी अमहत में 1, मरदह के पिपनार में 1, रेवतीपुर के अठहथा में 1, नंदगंज के पचरासी में 1 व चिलार में 2 पॉजीटिव मिले। शनिवार को मिले 18 पॉजीटिव के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 257 से बढ़कर सीधे 275 पर पहुंच गई है। जिसमें से 160 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं कुल वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 97 से बढ़कर 115 पर पहुंच गई है। हैरानी की बात ये है कि जिले के कुल संक्रमित 275 में से अकेले 77 मरीज सिर्फ बीते 96 घंटों के अंदर मिले हैं।