सैदपुर : सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने की समस्या को लेकर तहसील में युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ ने दिया पत्रक, की मांग



सैदपुर। नगर में छुट्टा व आवारा पशुओं के सड़क पर काफी अधिक संख्या में घूमने पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रमेश यादव डब्लू के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर आवश्यक मांग की। मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल तहसील में पहुंचा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को पत्रक सौंपा। कहा कि सैदपुर में सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है। वो सड़कों पर खुले में घूमते रहते हैं। जिससे आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इतना ही नहीं, उनमें से कई बार सांड आपस में सड़क पर ही लड़ने लगते हैं। जिससे सड़कों पर चलने वाले राहगीरों आदि को भी उठाकर पटक देते हैं तो कई बार लड़ते हुए दुकानों में भी घुस जाते हैं। जिससे भारी नुकसान होता है। कहा कि गंगा नदी पुल पर बीच सड़क में ये मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे रात के समय वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा हर वक्त बना रहता है। यहां तक कि हाईवे पर तो आए दिन इन मवेशियों से टकराकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। कहा कि इनके कारण सड़क पर लोगों का सुरक्षित ढंग से चलना दुश्वार हो गया है। कहा कि कैटल कैचर वाहन भी सिर्फ शोपीस बने हुए हैं। कहा कि घायल मवेशियों के लिए भी चिकित्सक नहीं पहुंचते तो कई बार हम सभी जाकर उसका इलाज करते हैं। कहा कि गोशाला या पशु अस्पताल में ऐसे घायल पशुओं को अलग से रखने की व्यवस्था नहीं है। बताया कि सैदपुर के जौहरगंज, मिर्जापुर व पिपनार में गोशाला चल रहे हैं। ऐसे में मांग किया कि आवारा पशुओं को कैटल कैचर वाहन से गोशाला व घायल पशुओं को तत्काल पशु अस्पताल पहुंचाए जाने की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने नगरवासियों के हस्ताक्षरयुक्त पत्रक सौंपे। इस मौके पर मोहित मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, सुजीत सिंह, पुनीत बरनवाल, मनीष जायसवाल, गौरव सिंह, शिवम सिंह, सरोज चौबे, पीयूष सिंह, प्रीतम सेठ आदि रहे।