सादात : युवा नेता आशीष श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया एकेडमी का शुभारंभ



सादात। क्षेत्र में आजाद एकेडमी का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता आशीष श्रीवास्तव ने फीता काटकर एकेडमी का शुभारंभ किया। इसके पश्चात एकेडमी की अवलोकन किया। संचालक ने बताया कि यहां पर यूपी पुलिस, रेलवे सहित कई परीक्षाओं की तैयारियों की व्यवस्था की गई है। कहा कि प्रतियोगियों को काफी सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिस पर उन्होंने एकेडमी की सराहना की। इस मौके पर मोहित मिश्रा, शिवम पाण्डेय, धीरेंद्र सिंह आदि रहे। आभार संचालक अंकित सिंघानिया ने ज्ञापित किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज