सैदपुर : कब्रिस्तान व अस्पताल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने पर वार्ड 3 में लोगों ने किया प्रदर्शन, सौंपा पत्रक



सैदपुर। वित्तीय वर्ष शुरू होते ही पुराने आवंटन पर शराब की दुकानें बंद व नए आवंटन पर शराब की दुकानें आज से खुल गईं। लेकिन नगर के वार्ड 3 में भाजपा कार्यालय के बगल में खुले अंग्रेजी शराब की दुकान का पहले ही दिन स्थानीय लोगों ने विरोध किया और प्रदर्शन करते हुए दर्जनों मुहल्लेवासियों का हस्ताक्षरयुक्त पत्रक उपजिलाधिकारी को दिया गया। जिसके बाद मौके पर अधिकारी भी पहुंचे और जांच की। नए सत्र में शराब की दुकान का आवंटन होने के बाद नगर के वार्ड 3 में भाजपा कार्यालय के बगल में स्थित एक मकान में आज से दुकान को खोला गया। दुकान खुलने के बाद मुहल्लेवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि दुकान से सटे हुए मकान में महिलाएं, बेटियां आदि रहती हैं। इसके अलावा दुकान के ठीक के सामने कब्रिस्तान है, पास में ही वर्ल्डग्रीन अस्पताल है। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर सहित घनी बस्ती वहां पर रहती है और महिलाएं, युवतियां, बच्चों आदि का आना जाना लगा रहता है। कहा कि अगर वहां शराब की दुकान खुली तो हर वक्त शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा, जिससे वहां महिलाओं व युवतियों को समस्या होगी। उन्होंने वहां से दुकान हटवाने की मांग की। उनकी मांग के बाद शाम 4 बजे तहसीलदार देवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और मौके की स्थिति देखी। कहा कि जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उदय प्रताप, भोला गुप्ता, भंगा सोनकर, कुसुम, जयप्रकाश, प्रदीप सोनकर, सुदामा, वकील, हिमांशु सोनकर, विद्या पाल, वंशराज सोनकर, बिरजू सोनकर, राजित सोनकर, अनिल सोनकर आदि रहे।