सैदपुर : ‘आज के ही दिन हम कर्मचारियों से छीनी गई थी बुढ़ापे की लाठी’, पुरानी पेंशन की मांग के साथ सीएचसी में किया प्रदर्शन





सैदपुर। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक बार फिर अटेवा ने अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान पुरानी पेंशन की मांग को लेकर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया और पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम किया। अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि आज के ही दिन 1 अप्रैल 2005 को हम कर्मचारियों से बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया गया था और आज तक वो बदस्तूर जारी है। कहा कि एनपीएस व आज से लागू हो रहे यूपीएस का हर कर्मचारी पुरजोर विरोध कर रहा है। कहा कि हमें हमारा हक यानी पुरानी पेंशन मिलनी ही चाहिए। पुरानी पेंशन मिलने तक हर कर्मचारी अपना हक मांगता ही रहेगा और अपने तरीके से विरोध जताता रहेगा। मांग किया कि इसके साथ ही ग्रेड पे का सही निर्धारण किया जाए। इसके बाद सभी ने बांह पर काली पट्टी बांधकर पूरे दिन काम किया। इस मौके पर एक्सरे टेक्निशियन रामप्रवेश यादव, राजू यादव, संतोष कुमार, एएनएम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तहसीलदार देवेंद्र यादव का जखनियां हुआ स्थानांतरण, नए तहसीलदार बने हिमांशु सिंह
सैदपुर : सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने की समस्या को लेकर तहसील में युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ ने दिया पत्रक, की मांग >>