सादात : सरदरपुर में पीएम श्री कंपोजिट स्कूल व मंदिर के पास खुली शराब की दुकान, महिलाओं ने ताला बंद कर सेल्समैन को भगाया





सादात। नए सत्र में आवंटन के बाद मनमाने ढंग से कहीं भी खुल रही शराब की कई दुकानों का विरोध शुरू हो गया है। इसी क्रम में थानाक्षेत्र के कटयां चट्टी के पास सरदरपुर में स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय के पास ही आज से देशी शराब की दुकान खुल गई। स्कूल के पास शराब की दुकान खुलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उक्त देशी शराब की दुकान पर ताला जड़ते हुए वहां बिक्री के लिए आए सेल्समैन को भगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि दुकान को पूर्व ही जगह या कहीं और खोला जाए। इधर ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आबकारी विभाग व जिला स्तरी अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहकर प्रदर्शन खत्म कराया। नए सत्र में इस बार देशी शराब की दुकान का आवंटन किसी और को हुआ है। जिसके चलते नए अनुज्ञापी ने पुराने की बजाय अपने नए जगह पर दुकान खोला है। लेकिन ये दुकान हाईवे पर कटयां चट्टी और पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय के बिल्कुल करीब होने पर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। जिसके बाद जुटी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और वहां आए सेल्समैन को भगा दिया। वहां सुनीता, सविता, ममता देवी, मनीषा, धनमती, मंजू, प्रियंका, मुस्कान, रेखा, किरन, प्रेमा, आरती, अजय राय, चंद्रशेखर, उमाशंकर, सीताराम यादव, बाबूलाल, प्रद्युम्न, राहुल सिंह, अरविंद, विजय, दीनदयाल यादव, गोलू गौड़ आदि लोगों ने विरोध जताते हुए दुकान पर ताला जड़ दिया। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय के हेडमास्टर रमेश राय और सहायक अध्यापक अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है। बताया कि शराब दुकान के पास ही विद्यालय और नवनिर्मित हनुमान मंदिर भी स्थापित है। बताया कि विद्यालय के निकट देशी शराब की दुकान होने से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। हर समय रास्ते में शराबियों का जमावाड़ा होने से शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों को काफी दिक्कत होगी। ग्रामीणों ने देशी शराब की दुकान को दूसरे स्थान पर संचालित करने की मांग की है। इधर मामले की सूचना पर मंगलवार की दोपहर 1 बजे आबकारी निरीक्षक राहुल सरोज मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : छत्तीसगढ़ पुलिस में डॉ. संतोष सिंह के डीआईजी बनने के बाद प्रथम आगमन पर देवकली में हुआ होली मिलन समारोह
गाजीपुर : 31वें प्रादेशिक रोवर्स एवं रेंजर्स समागम-2025 की चैंपियन बनी गाजीपुर की टीम, चैंपियन का लगातार दूसरा खिताब, आगमन पर हुआ स्वागत >>