सैदपुर : तहसीलदार देवेंद्र यादव का जखनियां हुआ स्थानांतरण, नए तहसीलदार बने हिमांशु सिंह



सैदपुर। तहसील के तहसीलदार देवेंद्र यादव का स्थानांतरण जखनियां तहसील के लिए हो गया है। उनकी जगह गोरखपुर से आए हिमांशु सिंह बतौर तहसीलदार जगह लेंगे। बीते दिनों जखनियां के तहसीलदार का प्रमोशन उपजिलाधिकारी पद पर हो गया था। जिसके बाद वहीं पर नायब तहसीलदार रहे रवि रंजन की प्रोन्नति के बाद वो जखनियां में तहसीलदार बने। लेकिन उनका स्थानांतरण जौनपुर के लिए हो गया तो वो रिलीव हो गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार की शाम को स्थानांतरण का आदेश जारी किया। जिसमें सैदपुर तहसीलदार रहे देवेंद्र यादव को जखनियां का तहसीलदार बनाया गया, वहीं गोरखपुर से आ रहे हिमांशु सिंह को सैदपुर का नया तहसीलदार बनाया गया है। स्थानांतरण के बाद शाम को ही तहसीलदार देवेंद्र यादव ने जखनियां तहसील का चार्ज भी ले लिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज