जखनियां : आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष व संस्थापक की जयंती पर स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, लोगों ने बरसाए फूल





जखनियां। आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती मनाने के साथ ही आरएसएस के 100वें स्थापना वर्ष के मौके पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। जयंती व स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर सैदपुर जिले के शादियाबाद स्थित नेहरू इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने पूरे गणवेश में पूर्व निर्धारित मार्ग पर पथ संचलन कार्यक्रम किया। पूर्वी क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश ने कहा कि पूज्य संस्थापक की आज जयंती है। इसके साथ ही 2025 में ही आरएसएस का 100वां स्थापना दिवस है। ऐसे में आरएसएस स्थापना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसके साथ ही कई विशेष जानकारियां भी दीं। कहा कि यह शताब्दी वर्ष पूरे देश में मनाया जाना है। कस्बे में हुए पथ संचलन के दौरान सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से पथ संचलन करते हुए कस्बे की विभिन्न गलियों से होकर गुजरे। जहां रास्ते भर छतों से महिलाएं आदि ने पुष्पवर्षा की। इस मौके पर सैदपुर के जिला संघ चालक सुरेंद्र, जिला प्रचारक गौरव सिद्धपुरी, गाजीपुर के जिला प्रचारक सूरज, जिलासह कार्यवाह दुर्गा प्रसाद, पारसनाथ राय, रामतेज पांडे, सुशील सिंह, भानुप्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह पप्पू, बृजेंद्र राय, डॉ नागेंद्र, प्रमोद वर्मा, शिवपूजन राम, रामनगीना यादव सहित नंदगंज, सैदपुर व जखनियां के भी स्वयंसेवक रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने की समस्या को लेकर तहसील में युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ ने दिया पत्रक, की मांग
भीमापार : ‘पुरानी पेंशन स्कीम के अलावा कुछ नहीं है मान्य’, हाथों में काली पट्टी बांध शिक्षकों ने किया विरोध >>