वर्षों से खतरनाक सड़क बनी तालाब तो संघर्ष समिति ने रोप दिया धान, उन्हीं गड्ढों में रोकनी पड़ी एसडीएम की गाड़ी
जखनियां। स्थानीय फद्दूपुर से जिला मुख्यालय तक जाने वाली सड़क में अनगिनत बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात का पानी जमा होने से पैदल व वाहन चालक आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लगातार शिकायतें करने के बावजूद मरम्मत न होने के बाद शनिवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मातृभूमि जखनियां के कार्यकर्ताओं के साथ उक्त सड़क में बने गड्ढों में धान की रोपाई की। संयोग ऐसा रहा कि धान की रोपाई करने के दौरान ही उधर से गुजर रहे उपजिलाधिकारी सूरज यादव की गाड़ी भी उन्हीं पानी से भरे गड्ढों में रोककर खड़ी करनी पड़ी। देव नारायण सिंह ने कहा कि अभी हम बेहद सामान्य ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर इसके बावजूद सड़क नहीं बनी तो हम धरना प्रदर्शन भी करने को विवश होंगे। कहा कि अब तक पीडब्ल्यूडी के अधिकारी झूठा आश्वासन देते रहे हैं। लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अश्वनी सिंह, धर्मेंद्र चौबे, रामप्रवेश पांडेय, अनिल सिंह, राजकुमार चौहान, मातृ भूमि जखनियां के संरक्षक नीरज सिंह, वेद पांडेय, जितेंद्र तिवारी, गप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।