महिला के कहने पर पंपिंग सेट बंद करने गए युवक की करंट लगने से मौत





बहरियाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी युवक की रविवार की शाम को पम्पिंग सेट बंद करते समय करेंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी ज्ञानी राम 30 गांव के एक पम्पिंग सेट से रविवार की शाम को धान के नर्सरी में पानी दे रही एक महिला के कहने पर पम्पिंग सेट बंद करने गये। तभी बिजली के नंगे तार से स्पर्श हो जाने पर करेंट की जद में आ गये। घटना के बाद परिजन तत्काल लेकर मिर्जापुर पीएचसी गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र हैं। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह के सुभाष के बाद अब दुबई से आई बहरियाबाद के हरिराम के मौत की खबर, पत्नी ने केंद्र सरकार को मेल कर लगाई पड़ताल की गुहार, इस वजह से पैदा हो रहा संदेह
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कमेटी में जमानियां के शाहनवाज बने महासचिव, जिलाध्यक्ष ने कहा - गाजीपुर की अहमियत दर्शा रहा ये पद >>