मरदह के सुभाष के बाद अब दुबई से आई बहरियाबाद के हरिराम के मौत की खबर, पत्नी ने केंद्र सरकार को मेल कर लगाई पड़ताल की गुहार, इस वजह से पैदा हो रहा संदेह





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के बघांव गांव निवासी हरिराम (54) की बीत 26 मई को दुबई में मौत हो जाने के बाद से ही परेशान उनकी पत्नी प्रीति देवी ने भारत सरकार को ई-मेल से पत्र लिखकर पति का शव भारत लाए जाने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि करीब 2 वर्ष पूर्व हरीराम दुबई के अलरूम स्टील फीडर कम्पनी में फीटर का काम करने गये थे। लेकिन बीते 29 मई को साथियों ने फोन कर उसके कोरोना से मौत होने की सूचना दी। साथियों ने बताया कि कोरोना से मौत होने के कारण लाश को वापस देश नहीं भेजा जा सकता है। मृतक की पत्नी का कहना है कि इस मामले में कम्पनी या अन्य किसी जिम्मेदार द्वारा हरीराम के मौत की कोई सूचना परिजनों को नहीं मिली है। कहा कि मौत से दो दिनों पूर्व तक हरिराम से उनकी बात हुई लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की बीमारी का जिक्र नहीं किया है। ऐसे में प्रीति ने भारत सरकार से मांग की है कि पति की अगर किसी कारण से मौत हुई है तो उसकी सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। पत्र के द्वारा उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि मेरे पति की वास्तविक स्थिति क्या है? अगर उनकी मौत हुई है तो क्यों, ये बताने के साथ ही किसी भी स्थिति में शव को वापस भारत लाने की मांग की है। मृतक हरीराम के इकलौते पुत्र धनंजय कुमार बीते 3 जून से तीन बार पीएमओ को टैग कर ट्वीट कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतक लगभग 25 वर्षों से दुबई में काम कर रहे थे। गौरतलब है कि बीते 29 मई को ही मरदह के पांडेयपुर राधे निवासी सुभाष की मौत दुबई में हो गई थी। जिनका शव दो दिनों पहले पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयासों से आ चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूरे होने पर चलाया गया अभियान, जन-जन में बांटा पत्र
महिला के कहने पर पंपिंग सेट बंद करने गए युवक की करंट लगने से मौत >>