गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाकर 250 प्रवासियों को भोजन करा रहे छात्रनेता, सृजन फाउंडेशन क्वारंटाइन प्रवासियों में बांटी खाद्य सामग्री





मौधा। बीएचयू के छात्रनेता आशुतोष सिंह यीशु के तत्वावधान में सादात के मिर्ज़ापुर में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। इसके अलावा आशुतोष द्वारा गांव के प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भी बनवाया गया है, जिसमें 250 लोगों को भोजन आदि कराया जा रहा है। आशुतोष ने कहा कि ऐसे समय में हर किसी को आगे आकर लोगों की मदद करनी चाहिए, सहयोग करके बाहर से आ रहे लोगों को क्वारंटाइन में रखवाना चाहिए। ताकि इस कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ग्रामीणों से अपील किया कि वो बाहर से आने वालों की पहचान छिपाएं नहीं। इस मौके पर अधिवक्ता शिव बचन यादव, प्रमोद गुप्ता, विपिन, टिंकू, रोहित सिंह, श्याम बहादुर सिंह, विनीत सिंह, अमित सिंह, ओमप्रकाश यादव, डॉ सौरभ सिंह आदि रहे। ............................................ जखनियां।स्थानीय सृजन फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को शहीद गांव धामूपुर गांव क्वारंटाइन किए गए लोगों में खाद्य सामग्री वितरित किया गया। समाजसेवी अनिकेत चौहान के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वहां पर क्वारंटाइन किए गए 50 लोगों में केला, समोसा, पानी आदि का वितरण किया। इस मौके पर पवन कुमार, गुड्डू राजभर, राजकुमार राजभर, सूरज चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कैशपार ने मुस्लिम महिलाओं में बांटी सेवईं व खाद्य सामग्री, कांग्रेस के नईम प्रधान ने सेवईं बांटकर मुस्लिमों से की ये अपील
नंदगंज : श्रमिकों को छोड़कर आ रही ट्रेन से टकराकर ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक फरार >>