कैशपार ने मुस्लिम महिलाओं में बांटी सेवईं व खाद्य सामग्री, कांग्रेस के नईम प्रधान ने सेवईं बांटकर मुस्लिमों से की ये अपील





देवकली। कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के जिलाध्यक्ष नईम प्रधान द्वारा रविवार को क्षेत्र के गरीब मुस्लिमों में ईदी किट का पैकेट वितरित किया गया। जिसमें सेवईं, चीनी, नारियल, लावा आदि रखे थे। पैकेट वितरित करने के साथ ही वो सभी से अपील कर रहे थे कि ईद का ये पर्व वो बेहद सादगी से घरों में रहकर मनाएं। घर में रहकर ही नमाज अता करें और प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कहकर कहा कि हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना महामारी को हवा दे सकती है। ऐसे में अति आत्मविश्वास से बचें और घर में रहें। बीते सप्ताह जुमा की नमाज के दौरान देवकली के कई गांवों में हुई अभद्रता की भर्त्सना करते हुए कहा कि घर में रहकर ही नमाज पढ़ें, अगर जीवन रहा तो जीवन भर ईदगाहों में नमाज पढ़ने का मौका मिलेगा। बताया कि सभी 16 ब्लाक के अध्यक्षों से बात कर लिया गया है कि वो अपने स्तर से लोगों को घर में रहने व घर में ही नमाज पढ़ने को जागरूक करें। .............................................. नंदगंज। लॉकडाउन 4.0 में गरीब रोजेदारों की ईद पर्व पर मदद करने के लिए कैशपार माइक्रो क्रेडिट कार्यालय के तत्वावधान में स्थानीय कार्यालय पर मुस्लिम महिलाओं में सेवईंयाँ व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। क्षेत्र के रामपुर बंतरा स्थित कार्यालय पर कैशपार द्वारा उपलब्ध सामग्री को यूबीआई नंदगंज के सहायक प्रबंधक सत्यदेव राम व ग्राम प्रधान विश्वेश्वर बिन्द ने क्षेत्र की करीब 60 मुस्लिम महिलाओं में वितरित किया। जिसमें सेवई के अलावा आटा, चावल, काबुली चना, चीनी, मेवा, रिफाइन तेल, वनस्पति घी आदि थे। सहायक प्रबंधक ने कैशपार के कदम की सराहना करते हुए इसे मुस्लिमों के लिए ईदी बताई। इस मौके पर एआरओ चमनलाल, शाखा प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह, आलमगीर अंसारी, अभिषेक उपाध्याय, कन्हैया चौहान, निधि मिश्रा, अलख नैना भारती आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग को भगा रहा युवक चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल
गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाकर 250 प्रवासियों को भोजन करा रहे छात्रनेता, सृजन फाउंडेशन क्वारंटाइन प्रवासियों में बांटी खाद्य सामग्री >>