बाहर से आने वालों की संख्या में हुआ इजाफा, बिना सूचना दिए घरों में छिप रहे प्रवासी, पुलिस ने दी अंतिम चेतावनी





खानपुर। थानाक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अचानक बाहर से पलायन कर आने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हो गया है। अधिकाशं गांवों में बाहर से आये लोग चोरी छिपे अपने घरों में जाकर छिप जा रहे है। कई लोग लंबी दूरी तय करके देर रात घरों को लौट रहे है और उनके परिजन किसी को सूचना दिये बगैर उन्हें घरों में रख रहे है। वहीं कई दिनों बाद जिले में कोरोना का मरीज मिलने से लोगों में जागरूकता के साथ ही भय का भी माहौल है। बाहर से आये मजदूरों आदि से लोग काफी सशंकित हैं। थानाध्यक्ष खानपुर सुनील सिंह ने बताया कि बाहर से आना गुनाह नही है पर आकर छिप जाना बहुत बड़ा अपराध है। बाहर से आने वालों की सूचना स्वयं परिवार, पड़ोसी, प्रधान या कोई भी पुलिस को तत्काल दे। आगंतुकों को उनके घर या गांव में ही जांच के बाद क्वारंटाइन किया जाएगा। अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आने की सूचना छिपाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आम आदमी की सतर्कता से ही पूरे गांव का बचाव है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अच्छी पहल : गैर प्रदेश व जनपदों से आने वालों को अब बसों से ले जाएगा जिला प्रशासन, जांच कराने के बाद भेजेंगे घर
मुंबई से भगाए जाने पर ऑटो से पूरा परिवार लेकर 7 दिनों बाद गाजीपुर पहुंचा युवक, वाराणसी प्रशासन की सामने आई लापरवाही >>