मासूम बेटी को भेजा दुकान पर और खुद जल मरी विवाहिता





खानपुर। थाना क्षेत्र के मठिया में शनिवार की शाम विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा लिया। जिसके बाद गंभीर हालत में परिजन लेकर सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए जहां गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मठिया निवासिनी प्रतिमा राजभर उर्फ कविता 30 पत्नी प्रभुनाथ राजभर शनिवार की शाम को अपने घर में मौजूद थे। घर के सभी लोग खेत पर काम करने चले गए तो कविता ने अपनी इकलौती 5 वर्षीय पुत्री को दुकान पर भेज दिया और दरवाजे को अंदर से बंद कर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। इसके बाद उसका शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खुला। जिसके बाद दीवार की ईंट निकालकर आग बुझाई और कविता को बाहर निकाला। इस दौरान कविता करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। जिसके बाद सैदपुर सीएचसी से चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौधा निवासी मुखराम की पुत्री कविता की शादी प्रभु संग हुई थी। प्रभु की इसके पूर्व 2 विवाह और हो चुके थे लेकिन सभी पत्नियों की असामयिक मौत हो चुकी है। कविता की भी मौत पर लोगों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भागने की इतनी थी जल्दी कि दर्जनों की जान डाल दी सांसत में, एक गंभीर
उफ्फ! ऐसे घटिया चोर कि देवी प्रतिमा पर कपड़े भी नहीं छोड़े >>