भागने की इतनी थी जल्दी कि दर्जनों की जान डाल दी सांसत में, एक गंभीर





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना रेलवे क्रासिंग पर रविवार की सुबह आठ बजे पहले भागने के चक्कर में पिकअप ने न सिर्फ गेट तोड़ा बल्कि लाइन के ऊपर से गुजरे रेलवे के 25000 वोल्ट के इलेक्ट्रिक तारों को भी तोड़ दिया। जिसके बाद तार टूटकर आपस में टकराकर शार्ट सर्किट होकर चिंगारी निकलने लगी। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। घटना के बाद पिकप चालक मय वाहन फरार हो गया। घटना में पोल में टकराने से एक युवक घायल हो गया। वहीं ट्रैक पर तार टूटकर गिरने से औड़िहार-वाराणसी मार्ग पर रेल यातायात घंटों बाधित रहा। रविवार की सुबह लिच्छवी एक्सप्रेस के आने पर गेटमैन ने गेट बंद कर दिया। गाड़ी जाने के बाद जैसे ही गेटमैन ने गेट उठाया, बिना पूरा उठे वहां फ्रिज लादकर गुजर रहा पिकप जल्दी निकलने के चक्कर में भागने लगा। जिसके चलते गेट का फाटक टूटकर काफी ऊपर तक उठ गया और ट्रैक से गुजर रहे तार को तोड़ दिया। इसके बाद तार टूटकर पिकप पर लदे फ्रिज पर गिरे और उसमें से तेज आवाज संग चिंगारी निकलने लगी। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। संयोगवश कोई करंट की जद में नहीं आया वरना गंभीर हादसा हो सकता था। घटना में वहां से गुजर रहे कुसहीं निवासी कमलेश यादव 30 पोल की चपेट में आने से घायल हो गए। साथ ही करंट की जद में भी आ गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पिकप चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गेटमैन ने अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल आपूर्ति बाधित कराई। गेटमैन चंद्रकांत ने बताया कि पिकप का नंबर नोटकर अधिकारियों को दे दिया गया है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि वाराणसी की तकनीकी टीम को सूचना देकर सभी ट्रेनों का आवागमन बाधित किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘माँ से बड़ा प्रेमी और पिता से बड़ा दानी इस संसार में कोई नहीं’
मासूम बेटी को भेजा दुकान पर और खुद जल मरी विवाहिता >>