सुभाष पासी के कार्यकर्ताओं ने 45वें दिन बांटा गरीबों में खाना, सभासद व नागरिकों के सहयोग से हजारों भूखों में बंटी पूड़ी-सब्जी
सैदपुर। लॉक डाउन के चलते रोजाना गरीबों को भोजन करा रहे विधायक सुभाष पासी के कार्यकर्ताओं ने लगातार 45वें दिन रविवार को भी 1000 गरीबों में भोजन बांटा। विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, मोती पासी, कमलेश यादव आदि भोजन के पैकेट को लेकर नसीरपुर स्थित बंसफोर बस्ती, देवकली के धरकार बस्ती, वनवासी बस्ती आदि स्थानों पर पहुंचे और खाना बांटा। इसके अलावा राजवाड़ी पुल पर बाहर से आने वाले मजदूरों आदि में भी भोजन बांटा। कहा कि पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी आदि लोग इस विषम परिस्थिति में पूरी एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं। हमारी लगातार कोशिश है कि हम भूखों तक भोजन पहुंचा सकें। यह समय दर्शाता है कि भारत एक ऐसा देश है जहां जब भी विपदा आती है तो समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा हो जाता है। ...................................... गाजीपुर। नगर में पूर्व मंत्री विजय मिश्र के नेतृत्व जनसहयोग से लगातार चल रहे भोजन वितरण के दौरान रविवार को भी भोजन बनवाने के लिए नगर के दानवीरों ने सहयोग किया। जिसके चलते रविवार को तहरी व पूड़ी सब्जी बनवाकर हजारों गरीबों में वितरित किया गया। रविवार को भोजन बनवाने के लिए वार्ड 15 के सभासद प्रतिनिधि मो. आरिफ समेत प्रमुख व्यवसायी शशांक जायसवाल व कपड़ा व्यवसायी लालजी वर्मा आगे आए और उन्होंने नगदी के साथ ही खाद्य सामग्री का दान किया। इस मौके पर परवेज, मनी सिंह, अभिषेक तिवारी, रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय, अवधेश गुप्ता, मोनू गुप्ता, मनोज पाण्डेय, अजय यादव, अन्नू पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।