गाजीपुर : पीजी कॉलेज में शुरू हुईं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं, पहले दिन 3 पालियों में कुल 2 ने छोड़ी परीक्षा


गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। इस दौरान इन परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने व्यापक तौर पर तैयारियां की हैं, जिसमें पीजी कॉलेज को भी प्रमुख परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षाओं को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। परीक्षा के पहले दिन पीजी कॉलेज में पहली पाली में द्वितीय सेमेस्टर के उर्दू की परीक्षा हुई। जिसमें सभी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में चतुर्थ सेमेस्टर के संस्कृत की परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत 22 में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। तीसरी पाली में 6वें सेमेस्टर की वाणिज्य और रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 533 में से एक ने परीक्षा छोड़ दी। प्राचार्य प्रो डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि हर अनियमितता को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।