गाजीपुर : पुलिस भर्ती के 1549 अभ्यर्थियों का जिले के पुलिस लाइन में तय होगा भविष्य, 22 अप्रैल से शुरू हो रहा 12 दिवसीय मेडिकल


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा घोषित ‘आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023’ के तहत चयनित किए गए अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण जिले के पुलिस लाइन में 22 अप्रैल से शुरू होगा। एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन में बैठक करते हुए बताया कि मंगलवार से आगामी 3 मई तक ये मेडिकल प्रक्रिया चलेगी और इस दौरान कुल 1549 अभ्यर्थियों का मेडिकल किया जाएगा। बैठक में एसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडिकल प्रक्रिया को संपन्न कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें चयनित सभी अभ्यर्थी समय पर पहुंचें और अपने आवश्यक दस्तावेज साथ ले आएं, ताकि मेडिकल में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर एसपी ग्रामीण सहित सीएमओ, सीओ लाइन, सीओ सिटी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज