बिरनो : एसपी ने किया थाने का वार्षिक मुआयना, हथियार चलाने के प्रशिक्षण का देखा डेमो, कर्तव्यों का पढ़ाया पाठ





बिरनो। स्थानीय थाने का पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, हथियारों की स्थिति, मेस, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और अनुशासन के साथ पालन करने का निर्देश दिया। परिसर में सफाई आदि देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही अपराध रजिस्टर को समय पर अपडेट रखने और हथियारों की नियमित देखभाल का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों से असलहों को खुलवाकर उन्हें तय समय में बंद कराना और लोड कराने के संदर्भ में दिए गए प्रशिक्षण का भी मुआयना किया। कहा कि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। निरीक्षण के बाद उन्होंने कोतवाली परिसर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए रखने की जरूरत पर भी बल दिया। इसके बाद उन्होंने चौकीदारों को साफा व टॉर्च का वितरण किया। इस मौके पर कासिमाबाद सीओ सहित एसओ आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : दुकान में दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने दुकानदार को पीटा व की तोड़फोड़, प्रधानपति सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल
सुहवल : राज्यपाल के आगमन पर वीआईपी ड्यूटी करने जा रहे हेड कांस्टेबल की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, मचा कोहराम >>