सादात : सूर्यदेव का कोहराम शुरू होते ही बीमार होने लगे स्कूली बच्चे, शिक्षकों ने डीएम से की स्कूलों का समय बदलने की मांग


सादात। क्षेत्र में बढ़ती गर्मी और तेज लू के प्रकोप के कारण स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हालत खराब है और बच्चे काफी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं। बच्चों को उल्टी दस्त का शिकार होना पड़ रहा है। बच्चों को बीमार होते देख अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गई है। मौजूदा समय बेसिक स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। विद्यालय बंद होने के समय धूप का प्रकोप अपने चरम पर होता है। ऐसे में घर जाते समय रास्ते में बच्चे तपन के शिकार हो रहे हैं। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री अजय कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की है। इस बाबत शिक्षा निदेशक बेसिक का एक निर्देश पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास आया हुआ है, जिसमें हीटवेव के दृष्टिगत स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे तेज़ गर्मी और लू से ज्यादा प्रभावित हैं। क्योंकि इनको घर तक छोड़ने के लिए कोई वाहन नहीं होता है जबकि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बच्चों को घर तक छोड़ने के लिए बसें, जीप, टेम्पो लगी हुई हैं। उन्हें लू या तपन लगने की संभावना कम ही रहती है। सैदपुर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र नाथ यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात के प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह यादव, सादात ब्लाक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, देवकली के शिक्षक पारस चौहान, जखनियां के शिक्षक बृजमोहन यादव, सदर ब्लाक के शिक्षक प्रदीप पांडेय ने बीएसए से स्कूल का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक किए जाने की मांग की है।