शादियाबाद : हद है! अधिक कमाई के लिए सीमेंट में राख मिलाकर बेच दिया सीमेंट, शिकायत पर मारपीट, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर


शादियाबाद। क्षेत्र के प्यारेपुर निवासी गोपी सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह ने सीमेंट स्टोर पर मिलावटी सीमेंट बेचने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। हुआ ये कि उन्होंने बीते 25 फरवरी को शादियाबाद के कोमल सीमेंट स्टोर से मकान बनवाने के लिए 50 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदा था। साथ ही 410 बोरी सीमेंट और 20 हजार 500 रुपये की निर्माण सामग्री भी खरीदी गई थी। इसके बाद उन्होंने मकान बनवाना शुरू किया। इस बीच पिलर बनवाया लेकिन प्रकिया पूरी करने के बाद भी जब वो सेट नहीं हुआ तो उन्होंने 10 मार्च को कोमल सीमेंट स्टोर संचालक को बताया तो उन्होंने इंजीनियरों से जांच कराई। इसके बाद पता चला कि निर्माण में प्रयुक्त सीमेंट में राख मिली हुई थी और वह मानक स्तर से नीचे था। आरोप है कि स्टोर मालिक से शिकायत करने पर उसने और इंजीनियरों ने गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए किसी को बताने पर बुरा करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पास अब भी सीमेंट की 16 बोरियां बची हुई हैं।