दुल्लहपुर : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का गैरजनपदीय आरोपी गिरफ्तार, गया जेल


दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने अमारी गेट से आरोपी को उठा लिया और लेकर थाने आई। यहां पूछताछ की और फिर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया। उसने अपना नाम दीपक चौहान पुत्र बद्री चौहान निवासी मीरपुर, अमरौरा, मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ बताया। उसके खिलाफ एक गांव निवासिनी नाबालिग के परिजनों ने अपहरण व दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई जगतपति मिश्र आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज