जंगीपुर : भ्रष्टाचारी जेई के खिलाफ व्यापारियों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन, घंटों किसी न के पहुंचने पर व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास


जंगीपुर। बीते दिनों भ्रष्टाचार के आरोप में बिजली विभाग के जेई के खिलाफ नगरवासियों के प्रदर्शन के बावजूद कोई कार्रवाई न होने सोमवार को व्यापारियों ने नगर में विरोध जुलूस निकाला। इस दौरान बिजली विभाग के कार्यालय पर जुलूस के पहुंचने व वहां लोगों से मिलने की बजाय कार्यालय को अंदर से बंद कर लेने से आक्रोशित एक प्रदर्शनकारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने प्रयास करने वाले युवक को रोक दिया। इसके बाद आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। बता दें कि पूर्व चेयरमैन लालजी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिजली विभाग के भ्रष्टाचारी जेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया और रोडवेज बस स्टैंड से जुलूस निकाला। वहां से शुरू होकर जुलूस नगर के गांधी आश्रम मोड़ से यादव मोड़, यूनियन बैंक मोड़, मंडी समिति मोड़ होते हुए विभाग के उपखंड कार्यालय पर पहुंचा। वहां पर उन्होंने घंटों प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचारी जेई महबूब अली सहित उसे शह देने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इधर प्रदर्शनकारियों को आकर समझाने की बजाय बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने कार्यालय के अंदर से अपने दरवाजे बंद कर लिए। घंटों तक प्रदर्शन के दौरान भी मौके पर किसी जिम्मेदार अधिकारी के न पहुंचने से प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और वहां मौजूद भरत शर्मा ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन उसी समय पुलिस ने उससे पेट्रोल की बोतल छीन ली और उसे रोक लिया। जिसके बाद उनकी पुलिस से भी नोंकझोंक हुई। इधर नारेबाजी कर रहे लोग जेई महबूब अली पर फर्जी बिल बनाकर अवैध वसूली व झोपड़ी में रहने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने जैसे गंभीर आरोप लगा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मर व कनेक्शन देने में अनियमितता के साथ ही लाइनमैनों की लापरवाही का भी आरोप लगाकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इधर आत्मदाह की कोशिश देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। 4 घंटे तक प्रदर्शन के बाद असफल आत्मदाह जैसी संवेदनशील स्थिति बन जाने की सूचना पाकर प्रशासन को चेतना आई और मौके पर एसडीएम मनोज पाठक व सीओ शेखर सेंगर के साथ अधिशासी अभि्ांयंता शुभेंदू शाह पहुंचे। इसके बाद लोगों से वार्ता की तो उन्होंने जेई को तत्काल हटाने की मांग की। जिस पर एक्सईएन ने 2 टीमों से जांच कराकर 15 दिनों में कार्यवाही का भरोसा दिया, तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ। इस मौके पर रामजी वर्मा, अमित गुप्ता, आलोक गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, अंकित गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, श्रवण मद्धेशिया, नंदलाल कश्यप आदि रहे।