गाजीपुर : सीडीओ ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा, फॉगिंग और लार्वीसाइड छिड़काव का निर्देश


गाज़ीपुर। जिले के विकास भवन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने अभियान के सफल संचालन एवं विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार द्वारा स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ द्वारा किये गए मॉनीटरिंग फीडबैक पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। सीडीओ ने जिले के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर पंचायत में फॉगिंग व लार्वीसाइड छिड़काव किए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही समस्त अन्य विभागों को भी अल्प उपलब्धि वाले विकास खंडों में प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत उपलब्धि कराए जाने के लिए सुनिश्चित करने को निर्देश दिया गया। सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं ताल-मेल से कार्य करने तथा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ को सपोर्टिव मॉनीटरिंग किये जाने का निर्देश दिया गया।